जेल के दो बन्दीयो को कोरोना संक्रमित पाये जाने पर मच गया है हड़कंप



  जौनपुर।  जिला कारागार में क्षमता से चार गुना अधिक बन्दीयों को रखने के चलते कोरोना संक्रमण को लेकर जो सम्भावनायें और डर था आखिर वही हो गया जेल में निरूद्ध दो बन्दीयो को कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाया गया एक तो रिहा हो गया लेकिन दूसरा कन्हैया लाल अभी जेल का बन्दी है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।
खबर है कि अस्थाई जेल से यहाँ जिला कारागार लाये जाने वाले बन्दीयो में से दो थे जिनको संक्रमित होने की खबर है। दो बन्दीयो को कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने सभी बन्दीयों की जांच कराने का आदेश जारी किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*