आदर्श व्यक्तित्व के उदाहरण रहे रज्जू भइया: प्रो निर्मला मौर्य कुलपति




जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रज्जू भइया की पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो निर्मला मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में रज्जू भइया की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उस मौके पर प्रो  निर्मला एस मौर्य ने कहा कि रज्जू भइया सबको साथ लेकर चलने वाले एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भौतिकी के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में बहुत काम किया। प्रो राजेंद्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग के अध्यक्ष रहे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक रहे। 14 जुलाई 2003 को राष्ट्र के लिये अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले रज्जू भइया ने अपने शरीर का त्याग किया।
 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह ने रज्जू भइया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रज्जू भइया से जुड़ी स्मृतियों पर चर्चा की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ प्रमोद यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राजकुमार, प्रो अजय  अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है