शटल ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग शुरू रेल मंत्री को भेजा गया ज्ञापन



जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट शटल ट्रेन का ठहराव श्रीकृष्णानगर स्टेशन पर करवाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनोज यादव को सौंपा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद श्याम सिंह यादव सहित जिलाधिकारी मनीष वर्मा को भी भेजी है। ज्ञापन में बताया गया है कि बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लखनऊ जाने और आने के लिए ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि पूर्व में चलाई गई वरुणा एक्सप्रेस से प्रतिदिन 500 लोगों का आना-जाना हुआ करता था। कोरोना काल के दौरान वरुणा एक्सप्रेस बंद कर दी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस के महासचिव सार्दुल सम्राट सिंह, विवेक यादव, प्रदीप भोजवाल, महेंद्र यादव, कृष्णा तिवारी, ललित मौर्या, विपिन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयप्रकाश आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड