तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़िया को कुचला,हुई मौत मचा कोहराम


जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र स्थित सिहौली के कांवड़िया की वाराणसी के दानगंज में आज सोमवार को भोर में सड़क हादसे में मौत हो गई। स्वजन शव लाने वाराणसी गए हुए हैं।पेशे से मजदूर 42 वर्षीय सोमारू निषाद रविवार को गांव के कुछ अन्य कांवड़ियों के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने कांवर लेकर रविवार को वाराणसी गए थे। जलाभिषेक के बाद भोर में वहां से घर के लिए चल पड़े। दानगंज के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन रोते-बिलखते स्वजन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की। सोमारू निषाद दो बच्चों के पिता थे। पत्नी उर्मिला देवी रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। उप जिलाधिकारी माज अख्तर ने बताया कि मृत सोमारू निषाद की पत्नी को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राजस्व प्रशासन जल्द ही उसे चेक उपलब्ध करा देगा। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग