खुदरा दवा व्यवसायी आन लाइन एप से बचें - केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेल्फेयर एसोसिएशन


जौनपुर । जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जनपद के खुदरा दवा व्यवसायियों को सचेत करते हुए व्यवसाय में किसी भी तरह के ऑनलाइन एप से बचने की सलाह दी है । संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा है कि कुछ दवा संगठन व्यापारी हितों के खिलाफ व्यवसाय में डिस्काउंट का चलन शुरू करा रहे हैं।इस के लिए कुछ ऑनलाइन एप लाए गए हैं ।जो डिस्काउंट का प्रलोभन देकर दवा व्यवसायियों को आकर्षित कर रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है यह ऑनलाइन एप आपके ग्राहक को डिस्काउंट का लालच देकर आपके व्यवसाय  मैं पैठ बनाएंगे और फिर उसके आंकड़ों को इकट्ठा कर  मोटी रकम लेकर किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी या बड़े व्यवसाई को सुपुर्द कर देगा। आपकी दिए हुए इन्हीं आंकड़ों के आधार पर वह बहुराष्ट्रीय कंपनी या बड़ा व्यवसायी  आपके क्षेत्र में अपने पैर जमा लेगा और आपकी परंपरागत  व्यवसाय पर एक झटके में कब्जा कर लेगा। इसलिए आपको अपनी पूंजी और धन की तरह ही अपने व्यवसाय के आंकड़ों को भी सुरक्षित रखना है और उन्हें गलत हाथों में नहीं पहुंचने देना है ।श्री गुप्ता ने याद दिलाया की पिछले दशक में थोक दवा व्यवसाय में ऐसे ही आ॑कडे इकट्ठा करने वाली कंपनियों और कुछ सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों ने थोक दवा  व्यवसाय से एकत्र किए गए आंकड़ों को रिलायंस और टाटा के हाथों बेच दिया था। इन कंपनियों ने परंपरागत व्यवसायियों की प्रतिस्पर्धा में ऑनलाइन और डिस्काउंट के खेल शुरू कर दिए। जिसका खामियाजा आज पूरा दवा व्यवसाय भुगत रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत