रात्रि भ्रमण कर जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल


जौनपुर। भीषण गलन और ठंड से आम जन सुरक्षित रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने रात्रि में जनपद मुख्यालय पर भ्रमण कर अलाव, रैनबसेरा की स्थिति को जानने के लिए जेसीज चौराहा, जिला अस्पताल, रोडवेज, जौनपुर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानो पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जरूरत मंद गरीब असहाय लोंगो को कम्बल भी वितरित किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को निर्देशित किया की शासन की मंशा के अनुरूप शीतलहर से बचने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि शीतलहर को देखते हुए विभिन्न तिराहों एवं चौराहों पर अलाव जलवाना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम