पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुंकार रैली पर बनी व्यापक रणनीति


जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नगर के एक होटल एवं पंचायत उद्योग जगदीशपुर पर पंचायती राज एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वागत समारोह से अभिभूत डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि जिले के साथ अब प्रदेश की जिम्मेदारी भी जौनपुर के साथियों के कंधों पर है, पंचायती राज सहित समस्त विभागों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के हक एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहूंगा तथा उनके मान सम्मान के विरुद्ध की गई किसी भी कार्यवाही से कोई समझौता नहीं होगा। 
डॉ सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु 27 जून 2023 को चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में होने वाली विशाल हुंकार रैली मे जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सहभागिता करने की अपील करते हुए आह्वान किया कि पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा अब समय की बात रह गयी है। पूरे प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी हुंकार रैली लखनऊ में शक्तिपुंज के रूप में एकत्रित होकर राज्य सरकार को विभेदकारी, विनाशकारी,कर्मचारी विरोधी नई पेंशन योजना को जारी रखने की हठवादिता के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से सत्याग्रह करते हुए हुंकार भरेंगे जिसकी आवाज केंद्र सरकार तक जाएगी। विभिन्न विकास खंडों एवं राज्य सरकार के कार्यालयों पर गोष्ठी एवं पोस्टर बैनर चस्पा कर कर्मचारियों में जन जागरण किया जा रहा है वहीं प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,माध्यमिक एवं विश्वविद्यालयी शिक्षक संघ द्वारा पूरे जनपद के शिक्षकों को बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुंकार रैली लखनऊ में चलने हेतु टोली बनाकर लगातार विभिन्न अंचलों में चक्रमण किया जा रहा है। हुंकार रैली की अंतिम जनपदीय समीक्षा बैठक 26 जून 2023 को संयुक्त रूप से कर्मचारी शिक्षक संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले किया जाएगा।  
बैठक में मो साजिद अंसारी,देवेश कुमार यादव, सरिता मौर्या, ममता प्रजापति,रामआसरे मौर्य, सुजीत विश्वकर्मा,अरुणेश चतुर्वेदी, हेमंत श्रीवास्तव, डॉ रामकृष्ण यादव,अशोक कुमार मौर्य,कामरेड कल्लू राम,प्रदीप सिंह,विजय भान यादव,प्रमोद कुमार अग्रहरि, विपिन यादव,अमर बहादुर यादव, सरताज सिंह,तेज बहादुर, लालमणि पाल,दिनेश यादव, संतोष गौड़,रीना सिंह,केसरी प्रसाद,विनोद यादव,सीपी सिंह,मनीष यादव,अजय सिंह,शिवहरि सिंह,सत्य प्रकाश सिंह, अजय लाल मौर्य,अजय राजभर,प्रमोद शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने