जन चौपाल में डीएम ने एडीओ ग्राम पंचायत और सेक्रेटरी से मांगा स्पष्टीकरण, जाने कारण


जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नेवढ़िया, विकास खण्ड सिकरारा में ग्राम चौपाल ’’गांव की समस्या गांव में समाधान'' का आयोजन किया गया। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में बने एएनएम सेंटर को संचालित कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि कायाकल्प के माध्यम से एएनएम सेंटर में अवशेष कार्य को पूर्ण करवाएं, लोगों को पेयजल के लिए हैंडपंप लगवाए और विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित कराएं।
इसके अलांवा पी0डी0 जयकेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि आवास के जितने आवेदन आए हैं उनके पात्रता की जांच कर ले। जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित किया कि जो हैंडपंप खराब है उसका सत्यापन कराते हुए रिबोर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चौपाल में आए गए आवेदन को 01 महीने के भीतर जांच करते हुए पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य करें।
शौचालय के संबंध में समुचित जानकारी न दे पाने पर एडीओ पंचायत एवं सचिव को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जिलाधिकारी  द्वारा दिए गया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में  टीकाकरण अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जन चौपाल में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम चौपाल में कैंप का भी आयोजन किया गया, जहां पर पात्र लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर पंचायत सहायक एवं संबंधित विभाग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया।
ग्राम पंचायत में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 670 लाभार्थी है जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है और 15 का ईकेवाईसी नही  हुआ है। मौके पर ही 02 लाभार्थियों का ईकेवाईसी और 9 लोगों का भूमि सत्यापन कराया गया।
जिला पूर्ति विभाग के द्वारा 124 अंत्योदय कार्डधारक एवं 430 पात्र गृहस्थी कार्ड धारको  को राशन वितरण किया जा रहा है और आज ग्राम चौपाल में 3 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत प्राप्त हुई की राशन वितरण में घटतौली की जा रही है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
एबीएसए ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को शत-प्रतिशत किताबें वितरित की जा चुकी है। गांव वालों ने अवगत कराया कि उनके गांव में 16 घंटे बिजली मिल रही है उन्हें विद्युत कटौती के संबंध में कोई समस्या नहीं है। गांव में पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा चुका है और आज 18 नए आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिन्हें आज ही ऑनलाइन कराने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने