बिजली उपभोक्ताओ को जोर का झटका धीरे से लगाने की जानें क्या है यूपी सरकार की तैयारी


बिजली का नया कनेक्शन लेना जल्द महंगा हो जाएगा। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन लेने के लिए विभिन्न विद्युत सामग्री की दरें तय करने वाली कास्ट डाटा बुक का चौथी बार संशोधित प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया है।
प्रस्तावित नई कास्ट डाटा बुक में 30 से 35 प्रतिशत तक दरों में बढ़ोतरी की गई है। छोटे-बड़े उद्योगों व इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सिक्योरिटी राशि में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित किए जाने से कनेक्शन का खर्चा सौ प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कास्ट डाटा बुक की दरों के आधार पर ही नए बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री का एस्टीमेट तैयार किया जाता है।
कॉरपोरेशन प्रबंधन ने 11 सितंबर के बाद एक बार फिर संशोधित कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव आयोग में दाखिल किया है। वैसे तो इसमें ज्यादातर पूर्व में प्रस्तावित दरों में बढ़ोतरी को यथावत रखा गया है लेकिन उसमें 16 केवीए तीन फेस व 10 केवीए सिंगल फेस ट्रांसफार्मर की भी अब व्यवस्था की गई है।


ऐसे में किसानों व छोटे विद्युत उपभोक्ताओं को 12 किलोवाट के कनेक्शन के लिए अब 25 केवीए का ही ट्रांसफार्मर लगाने से राहत जरूर मिलेगी। अब तक पांच-10 हार्सपावर या 12 किलो वाट तक का नया कनेक्शन या निजी ट्यूबवेल का कनेक्शन लेने पर 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को ही खरीदना होता था लेकिन अब 16 केवीए के ही लगाने की व्यवस्था से लगभग 20 हजार रुपये तक की बचत होगी।

संशोधित कास्ट डाटा बुक पर भी सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा कि इस संबंध में आयोग द्वारा बुलाई जाने वाली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में प्रस्तावित मनमानी बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा। परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि उद्योगों व इलेक्ट्रिक व्हीकल की सिक्योरिटी धनराशि की दरों में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी चौंकाने वाली है। संशोधित कास्ट डाटा बुक में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरों को नहीं दिया गया है। प्रस्ताव में जीएसटी अलग से लिए जाने का जिक्र किया गया है।

सिक्योरिटी राशि की मौजूदा व प्रस्तावित दरें

श्रेणी-वर्तमान दर-प्रस्तावित दर (प्रति किलोवाट)

चार्जिंग सब स्टेशन-400-3000


लार्ज एवं हैवी-2200-5000


स्मॉल-मीडियम पावर-1350-3000


नॉन इंडस्ट्रियल(प्रति केवीए)-4500-6000

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश