मिशन शक्ति जागरुकता रैली को डीएम व एसपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर। मिशन शक्ति” के चतुर्थ चरण विशेष अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर महिला पुलिस कर्मियों, डायल-112 तथा महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। उक्त जागरूकता रैली को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ / रवाना किया गया। जागरूकता रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहर में विभिन्न स्थानों से होते हुए शाही किला पर समापन हुआ। मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली के माध्यम से बालिकाओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मा० राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं अन्य सम्मानित जन-प्रतिनिधिगण व जनपद की सम्मानित जनता उपस्थित रहें। 
इसके उपरांत प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर संचालित “मिशन शक्ति“ के विशेष अभियान(फेज-04)  का शुभारम्भ आज लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री एवं मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग बेबी रानी मौर्या द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के एन०आई०सी० में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में किया गया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ राजीव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, महिला विभाग जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबिता, एडीआईओएस उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश