बदलापुर में योग दिवस पर लगाए गए 1100 पौधों

जौनपुर (बदलापुर)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अटल पार्क, बहरा पहितियापुर में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ योगाभ्यास हुआ, बल्कि 1100 पौधों का वृक्षारोपण और उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए गए।

इस विशेष कार्यक्रम में जनपद के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथियों में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, वन अधिकारी (DFO) सरफराज अहमद, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, जिला महामंत्री सुनील तिवारी, जिला मंत्री अवधेश यादवगंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्लासिद्धार्थ सिंहसिकंदर मौर्यबबलू चौहानलवकुश सिंहराम सहाय पांडेयमिथिलेश सिंहअमित मिश्रा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

योग शिविर का नेतृत्व निरामयम योगग्राम, हरिद्वार की मुख्य योगाचार्य राधिका जी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विविध योगासनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें एलोपैथिकआयुर्वेदिक, और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के स्टॉल लगाए गए। नागरिकों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच जैसी सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

यह आयोजन योग, पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने का एक सफल प्रयास रहा, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम