मेडिकल कॉलेज जौनपुर में ‘प्रवाह 2025’ का भव्य समापन, जिलाधिकारी और एसपी ने की विद्यार्थियों की सराहना
समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन चिकित्सा छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और सृजनशीलता को मजबूत करते हैं। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने महाविद्यालय में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान महाविद्यालय के वातावरण में उल्लास और प्रेरणा का अद्भुत संयोजन देखने को मिला।
प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद उनकी उपस्थिति ने पूरे महाविद्यालय परिवार का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर के प्रधानाचार्य प्रो. मुकेश यादव का धन्यवाद किया, जो कार्यक्रम में शामिल होने हेतु विशेष रूप से आए।
उन्होंने कहा कि दो चिकित्सा संस्थानों के बीच इस प्रकार की सहभागिता न केवल संबंधों को सुदृढ़ करती है, बल्कि विद्यार्थियों को सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करती है।
समारोह में उप प्रधानाचार्य प्रो. आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए.ए. जाफरी, डीन रिसर्च प्रो. रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो. तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट्स कमेटी अध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार सरोज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, चिकित्सक, एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव “प्रवाह 2025” का यह समापन महाविद्यालय के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी क्षण बन गया।
Comments
Post a Comment