जौनपुर में SOG-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की हेरोइन बरामद
जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस और SOG जौनपुर की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अंतरजनपदीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से करीब 400 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके साथ ही डिजिटल तराजू, 7 मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक भी जब्त की गई।
एसपी जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जफराबाद पुलिस और SOG टीम बेलाव घाट पुल के पास देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट बाइक पर तीन युवक हेरोइन लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोका। तलाशी लेने पर तीनों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राकेश यादव (23), सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू (26), निवासी बड़हरा, नन्दगंज, गाजीपुर और आकाश चौहान (22), निवासी नन्दगॉंव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर के रूप में हुई है।
*बरामद सामान*
400 ग्राम हेरोइन,बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल,03 एंड्रॉयड मोबाइल, 04 की–पैड मोबाइल,डिजिटल तराजू
*गिरफ्तार करने वाली SOG टीम*
उ0नि0 त्रिवेणी सिंह (SOG प्रभारी),उपनिरीक्षक अनिल कुमार,हे0का0 जितेन्द्र सिंह,का0 राम प्रताप सिंह,हे0का0 औरंगज़ेब खान,हे0का0 कमलेश यादव,का0 आनंद कुमार सिंह
*थाना जफराबाद पुलिस*
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,उ0नि0 राधेश्याम सिंह (कस्बा प्रभारी),उ0नि0 जयदीप,हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह,हे0का0 दुर्गेश कुमार पांडेय,हे0का0 अरुण कुमार मिश्रा,का0 प्रवीण कुमार राय,हे0का0 तेजबहादुर सिंह
अभियुक्तों के खिलाफ *NDPS एक्ट* के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि वे गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर में महंगे दामों पर सप्लाई करते थे। उनके यहां कुछ विशेष ग्राहक थे जिन्हें नियमित रूप से नशा उपलब्ध कराया जाता था। पुलिस के सामने उन्होंने बताया, “हम गाजीपुर से नशीला पाउडर लाकर जौनपुर में बेचते हैं। आज भी सप्लाई देने जा रहे थे कि पकड़े गए। हमसे गलती हुई, हमें माफ कर दीजिए।”
एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है।
Comments
Post a Comment