जौनपुर, 24 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047” अभियान प्रारंभ किया गया है। इस मिशन के तहत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समृद्ध और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य के निर्माण का संकल्प लिया गया है। अभियान की दिशा तय करने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त सुझावों में से तीन प्रमुख सुझावों को शामिल किया जाएगा। वर्तमान में समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देने में जनपद जौनपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि— “जनपदवासी अधिक से अधिक सकारात्मक सुझाव देकर अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि हमारा जिला प्रदेश में अग्रणी बना रहे।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सभी लोग विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्पना में सक्रिय भागीदार बनें तथा अपने सार्थक विचार साझा करें। प्रदेश के व...
9450444148 please call me
ReplyDelete