जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर सपा नेता प्लॉटर सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने, सबूत मिटाने के प्रयास, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला फौजी की टोला निवासी अफसाना बेगम पत्नी लाल मोहम्मद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। उनके अनुसार, उनका पुत्र मोहम्मद आसिफ सपा नेता इब्राहिम की दुकान पर काम करता था और वहीं एक बीसी में लगभग दो लाख रुपये जमा किए थे। पैसा मांगने पर आसिफ को प्रताड़ित किया जा रहा था तथा मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था। 16 मई 2025 को मोहल्ला आलम खान स्थित दुकान पर आसिफ फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आरोप है कि मृतक के परिजनों के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपितों ने शव को फंदे से उतारकर उसके बुआ के घर मोहल्ला उमर खां, बड़ी मस्जिद के पास पहुंचा दिया। अफसाना बेगम के विरोध के बावजूद, आरोपितों ने पुलिस के आने से पहले ही शव को स्थानांतरित कर दिया, जिसे प्रार्थिनी ने सबूत मिटाने का प्रयास बताया। रात में पुल...
9450444148 please call me
ReplyDelete