महाशिवरात्रि को शिव मन्दिरों पर व्यवस्था संचालन हेतु डीएम ने इन अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट किया तैनात


जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी, 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर हिन्दू श्रद्धालुओं/कॉवरियों द्वारा गंगा सहित प्रदेश के विभिन्न नदियों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान कुछ शिव मन्दिरों पर मेले भी लगते है तथा कुछ पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिवरात्रि के मुख्य पर्व के पहले से ही शिवभक्त/कॉवरियों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है। काँवरिये विशेष उत्साहित होकर होली गीत, धार्मिक नारे आदि का गान करते चलते है।
इस पर्व के अवसर पर शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था/विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। ऐसे स्थलों पर जहाँ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहां पर भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत एसओपी/गाईड लाइन्स के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जाय तथा किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
जनपद जौनपुर के प्रमुख मंदिरों यथा त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना जलालपुर, श्री गौरी शंकर मंदिर थाना सुजानगंज, साईनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्सा एवं दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक तथा विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इन स्थानों पर कानून व्यवस्था की दृष्टिगत से विशेष सतर्कता अपेक्षित है, जिसके लिए मजिस्ट्रेटो की तैनाती की जाती है, त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र जलालपुर में तहसीलदार केराकत अमित त्रिपाठी, श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सुजानगंज में तहसीलदार मछलीशहर मूसाराम, साईनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्सा में तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर में नायब तहसीलदार संतोष कुमार की तैनाती की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया