पुलवामा जैसा आतंकी हमला द्रबगाम इलाके में

नयी दिल्ली । केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है। सीमा पार के आतंकियों ने एक बार फिर पुलवामा की घटना को दोहराने की कोशिश की है।

इसी बीच बड़ी खबर आ रीह है कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के द्रबगाम इलाके में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में किसी के घायल होने कि अभी सूचना नहीं है।

वहीं सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग की। इस घटना के बाद से पूरे इलाके कि घेरबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पुलवामा के द्रबगाम में आतंकियों ने सेना कि पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की है। जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। घटना कि सूचना के बाद इलाके को पूरी तरह से घेरकर तलाशी अभियान आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।