न्यायालय से फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने घोषित किया 25हजार रूपये का इनाम


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा न्यायालय, जनपद जौनपुर से फरार हुए शातिर अभियुक्त अनिल गौड़ उर्फ सौनू तोमर की गिरफ्तारी हेतु 25000/- रुपये का इनाम घोषित -
 अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अभियुक्त अनिल गौड़ उर्फ सोनू तोमर पुत्र हरिशचन्द्र गौड़ निवासी कसिगांव थाना नेवढ़िया जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त दिनांक 03.03.2020 को मा0 न्यायालय जनपद जौनपुर से पेशी के दौरान फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध थाना लाईनबाजार पर मु0अ0स0- 73/2020 धारा 147/323/504/332/224/225/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु जौनपुर पुलिस द्वारा सम्भावित स्थल पर लगातार दबिश दी जा रही है किन्तु अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*