स्थानांतरित सीएमओ के विदाई समारोह में डीएम ने मुक्त कंठ से उनकेकार्यो को सराहा


जौनपुर। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के द्वारा होटल रिवर व्यू में मुख्यचिकित्सा अधिकारी रहे डॉ राकेश कुमार की विदाई तथा नवागत मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ जी0एस0वी0 लक्ष्मी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने डॉ राकेश कुमार को अंगवस्त्र देकर एव॔ माला पहना कर विदाई देते हुए उनके कार्यकाल को यादगार काल बताया और कहा कि कोविड 19 के समय मुख्यचिकित्सा अधिकारी अत्यंत ऊर्जा एवं लगन के साथ कार्य किया। उन्होंने बताया कोरोना जब तीब्र स्तर पर था उस समय राकेश कुमार ने पूरी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, और लगन से दिन रात बिना थके कार्य किया और अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सको से भी कहा कि जिस तरह से सभी चिकित्सक मेहनत से कार्य कर रहे है,आप सभी असली हीरो हैं। जब आम जन मनास को आप सभी की आवश्यकता थी तब आपने अपने कार्य का निर्वहन ईमानदारी से किया जिसके कारण जनपद  कोरोना के खिलाफ विजय प्राप्त किया गया। परन्तु अभी भी सभी को सावधान रहने की आवश्कता है और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि डॉ प्रमोद के परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के बाद भी बिना छुट्टी लिये ड्यूटी करते रहे।  उन्होंने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि  अगर इक्षाशक्ति मजबूत  हो तो कोई भी परेशानी/मुश्किल आपके मार्ग को अवरुद्ध नहीं कर सकती।  इस  अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, एस0पी0 सिटी डा संजय कुमार, डॉ एस0के0अग्रवाल,डॉ एस0के0सिंह,डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ,डॉ रफीक, डॉ विशाल यादव सहित अन्य डॉक्टर / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे कहां से लड़ा रही है पार्टी, देखे सूची