चकबन्दी आयुक्त के आदेश के बाद आखिर प्रशासन मानीकलां में कूटरचना के जरिए जमीन कब्जाने वालो पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराया?


             फ्राड कराने वाला अंसार अहमद 

जौनपुर। जनपद के ग्रामसभा मानीकला में भरेठी निवासी एवं सिंगापुर के कारोबारी अंसार अहमद ने धन के बल पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके लगभग 35 बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ो में है को कब्जा करने का प्रयास किया था पूरे मामले की जाँच हाईकोर्ट उच्च न्यायालय  के आदेश पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जौनपुर  की तीन सदस्यीय टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। जांच टीम ने जमीन कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की है। पूरे मामले से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। चकबंदी आयुक्त ने चार नवंबर को अपनी समीक्षा बैठक में मानीकलां में हुए इस फर्जीवाड़े पर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का डीएम जौनपुर को आदेश दिया लेकिन डीएम की संदिग्ध भूमिका के चलते अभी तक दोषियों के खिलाफ एफआईआर नहीं की गई जिससे जिला प्रशासन के इस शीर्ष अधिकारी को लेकर जन मानस के बीच तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे है।