टोल प्लाजा के पास ट्रक में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


थरवई। थाना क्षेत्र के भोपतपुर टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक के पीछे डाला में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का दुर्गंधयुक्त शव रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला   स्थानीय लोगों ने शव से बदबू आने पर घटना की सूचना  थरव ई पुलिस को  दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि
ट्रक न के आधार पर मुरादाबाद जिले की  है, लेकिन ट्रक पर लिखा मोबाइल नंबर बंद होने के कारण ट्रक मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली