तीन पशु चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

जौनपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव में बुधवार सुबह पशु चुराने के फिराक में गांव घूम रहे  तीन पशु चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।तीनों एक दिन पहले गांव के मनीष कुमार भारती की गाय को चुरा कर पैदल ले गए थे जिनकों महिलाओं ने पहचान लिया। मंगलवार दोपहर मनीष भारती की गाय चोर खूंटे से खोलकर  पैदल चुरा ले गए थे। गाय को पैदल ले जाते समय तीन लोगों को सिवान में काम कर रही महिलाओं ने देखा था। खोजबीन की गई लेकिन गाय का पता नहीं चला। बुधवार सुबह दूसरे पशु को चुराने के चक्कर में तीन चोर गांव में घूम रहे थे तभी एक महिला की निगाह पड़ी और बताई की यही सब आदमी कल गाय लेकर जा रहे थे। महिला के बताने पर दर्जनों ग्रामीण जुट कर तीनों को घेर लिया। सख्ती से पूछने पर चोरी की गई  गाय को नारायन पुर गांव में रखने की बात बताई। ग्रामीणों ने डायल  112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीनों चोरों को सौंप दिया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार