तीन पशु चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

जौनपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव में बुधवार सुबह पशु चुराने के फिराक में गांव घूम रहे  तीन पशु चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।तीनों एक दिन पहले गांव के मनीष कुमार भारती की गाय को चुरा कर पैदल ले गए थे जिनकों महिलाओं ने पहचान लिया। मंगलवार दोपहर मनीष भारती की गाय चोर खूंटे से खोलकर  पैदल चुरा ले गए थे। गाय को पैदल ले जाते समय तीन लोगों को सिवान में काम कर रही महिलाओं ने देखा था। खोजबीन की गई लेकिन गाय का पता नहीं चला। बुधवार सुबह दूसरे पशु को चुराने के चक्कर में तीन चोर गांव में घूम रहे थे तभी एक महिला की निगाह पड़ी और बताई की यही सब आदमी कल गाय लेकर जा रहे थे। महिला के बताने पर दर्जनों ग्रामीण जुट कर तीनों को घेर लिया। सख्ती से पूछने पर चोरी की गई  गाय को नारायन पुर गांव में रखने की बात बताई। ग्रामीणों ने डायल  112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीनों चोरों को सौंप दिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार