पंडिला हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा


 

थरवई / सोमवार  को पंडिला हवाई पट्टी की जमीन पर व्यापारियों का विरोध शुरू हो गया वहीं पक्के निर्माण को हटाने के लिए 15 दिन की नोटिस देते हुए मकान में लाल निशान लगा दिया गया है कार्रवाई से प्रभावित स्थानीय व्यापारी, किसान और नागरिकों में नाराज़गी है। सोमवार को झाखर राय उदय चंद्रपुर गांव में पूर्व योजना के अनुसार  बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग एकत्र हुए और फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और सोरांव विधायक गीता पासी को ज्ञापन सौंप। 
लोगों ने जनप्रतिनिधियों से मांग उठाई की अतिक्रमण हटाओ अभियान पर किसी भी तरह से रोक लगाई जाए, ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह भूमि उनके व्यवसाय और जीविकोपार्जन का माध्यम रही है। अचानक की गई कार्रवाई से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं, किसान और व्यापारी मौजूद रहे। जन  प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया की वे मामले को उच्च स्तर पर उठाकर समाधान का प्रयास करेंगे 

        कृष्ण मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व प्रख्यात विधिवेत्ता डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा का निधन, शोक की लहर

खुटहन-जौनपुर मार्ग पर खुटहन अस्थाई सब्ज़ी मंडी बनी जाम की मुख्य वजह, आमजन परेशान