*जौनपुर रोडवेज में रिश्वत का खेल, बस बदलने के लिए मांगे थे पैसे*


जौनपुर में एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने रोडवेज के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कनिष्ठ लिपिक प्रदीप श्रीवास्तव और परिचालक रजनीश कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
मामला एक परिचालक झुल्लूर राम की शिकायत से सामने आया। झुल्लूर राम ने बताया कि उनकी बस बदलने के लिए कनिष्ठ लिपिक प्रदीप श्रीवास्तव ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। श्रीवास्तव ने पैसे सीधे न लेकर परिचालक रजनीश कुमार के माध्यम से लेने की योजना बनाई।

शुक्रवार शाम करीब 3:35 बजे एंटी करप्शन टीम ने रोडवेज परिसर में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदीप श्रीवास्तव बदलापुर जौनपुर के रहने वाले हैं। वहीं रजनीश कुमार इलाहाबाद के भेजा क्षेत्र के चपरतला गांव के निवासी हैं।

दोनों आरोपियों को लाइन बाजार थाने ले जाया गया है। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक राजेश कुमार यादव के अलावा नीरज कुमार सिंह, सत्यवीर सिंह, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, विश्वजीत शर्मा, चंदन उपाध्याय और आलिलेश कुमार यादव शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां