विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का जौनपुर में भव्य स्वागत

जिला अध्यक्ष अमित मौर्य अखण्ड जी के नेतृत्व में हुआ आयोजन


जौनपुर। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गोपाल राय और प्रदेश अध्यक्ष श्री शिखर गुप्ता के प्रथम आगमन पर जिला अध्यक्ष अमित मौर्य अखण्ड द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जौनपुर जनपद में राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक एकता और हिंदू समाज के प्रति प्रतिबद्धता का अद्वितीय उदाहरण बना।

कार्यक्रम की शुरुआत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय जी ने राष्ट्रभक्ति और शौर्य का संदेश देते हुए युवाओं से संगठन के विस्तार और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद न केवल एक संगठन है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति की आवाज है जो धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित है। उन्होंने जिला इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य की योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन भी दिया।

जिला अध्यक्ष अमित मौर्य अखण्ड जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वागत समारोह हमारे लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जौनपुर जिले में परिषद का कार्य और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता, समाजसेवी, युवावर्ग और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

जौनपुर को मिली शिक्षा की नई सौगात राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया केंद्रीय विद्यालय सत्र 2025-26 का शुभारंभ