पत्रकारों पर जुल्म ना काबिले बर्दाश्त: अब्दुल हक़ अंसारी


 पत्रकार भवन केराकत में प्रेस क्लब इकाई की हुई महत्वपूर्ण बैठक

 केराकत / जौनपुर केराकत तहसील के पत्रकार भवन में जौनपुर प्रेस क्लब की केराकत इकाई के अध्य्क्ष अब्दुल हक़ अंसारी के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, वैठक को संबोधित करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि पत्रकारों पर उत्पीड़न बर्दस्त नही किया जाएगा उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनके मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा सदैव की जाएगी उन्होंने  कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अन्याय को कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा  इस मौके पर प्रेस क्लब के बने हुए सदस्य पत्रकारों को प्रेस क्लब का कार्ड वितरण किया गया इस मौके पर प्रेस क्लब के महामंत्री योगेंद्र यादव ने बताया कि आज की बैठक   में संगठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाय उस पर चर्चा की गई व हर महीने के पहले रविवार को  बैठक कर चर्चा करना अनिवार्य की गई है उपस्थित लोगों में रामसरन यादव,सुरेंद्र विश्वकर्मा, फिरतु शर्मा,सुनील कुमार, आनद कुमार,विकास पाठक,रामफेर शर्मा ,तीर्थराज,राजेन्द्र विश्वकर्मा,राजेश कुमार ,सुनील कुमार ,चरण सिंह ,पंकज सिंह, अमित यादव,सूबेदार यादव व विनोद कुमार मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार