वर्ष के प्रथम दिवस पीयू में पौधरोपण कर किया विश्व कल्याण की कामना



जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के प्रांगण में नव वर्ष कैलेंडर के पहले दिन  शिक्षकों ने  पौधरोपण कर विश्व कल्याण की कामना किया है अनुप्रयुक्त सामजिक एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि नव वर्ष में  सम्पूर्ण  विश्व में खुशहाली आए इसी कामना के साथ आज  पौधरोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में कोरोना जैसी बीमारी ने विश्व में अधिसंख्य  देशों के जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया. यह  वर्ष निश्चित तौर पर जन मानस  में नई ऊर्जा का संचार  करेगा. जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ अवध बिहारी सिंह ने कहा कि मानव जीवन तभी सुरक्षित रहेगा जब पर्यावरण संतुलित और सुरक्षित रहेगा। विधि विभाग के शिक्षक डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि नया वर्ष प्रति वर्ष आता है लेकिन यह वर्ष कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी को इस वर्ष  स्वास्थ्य के  मुद्दे पर और गंभीर होना होगा।  इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ चन्दन सिंह, पंकज सिंह, प्रमिल यादव उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?