हाईकोर्ट हुआ शख्त प्राइवेट स्कूल अधिक फीस वसूली का मामला पहुंचा न्यायपालिका की शरण में



कोरोना महामारी प्रकोप के दौरान तमाम बोर्डों के स्कूल बंद हो गये है और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, कोरोना की दूसरी लहर में ऑनलाइन कक्षाएं भी बाधित हुई थीं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। जिसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पैरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से एक याचिका दाखिल की गई थी। उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। हाईकोर्ट ने जवाब दालिख करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी है। इस केस की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। 
दिनभर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई कि स्कूलों के ट्यूशन फीस के अलावा बाकी कोई भी शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन हाईकोर्ट सरकार की इस दलील से संतुष्ट नहीं हुआ। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि ऐसे आदेश जारी करने का क्या फायदा, जिस पर अमल ही न हो, मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी और जस्टिस राजेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच में हुई। जनहित याचिका में क्या कहा गया बता दें ये जनहित याचिका मुरादाबाद की पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल एसोसिएशन संस्था की तरफ से दाखिल की गई है। जिसमें कहा गया कि यूपी के ज़्यादातर स्कूल कोरोना काल में बंदी के बावजूद मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। ट्यूशन फीस के साथ ही तमाम दूसरे मदों में भी शुल्क वसूला जा रहा हैं। अभिभावकों को एसएमएस और व्हाट्सएप के ज़रिये मैसेज भेजकर उन पर पूरी फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस न भरने पर बच्चों का नाम काटने व ऑनलाइन क्लासेज में शामिल नहीं कराए जाने की धमकी दी जा रही है। याचिकाकर्ताओं के वकील शाश्वत आनंद ने कहा कि जिले स्तर पर डीएम की अगुवाई में एक कमेटी बनाए जाने का भी नियम है, लेकिन ज़्यादातर जगहों पर कोई कमेटी बनी ही नहीं है। जनहित याचिका के ज़रिये कोरोना काल में बंदी के दौरान स्कूलों की ट्यूशन फीस आधी किये जाने की भी मांग की गई है।

Comments

  1. यहां तो फीस वसूलने की बात ही होती है यहां जो प्राइवेट स्कूल के अध्यापक हैं उनको वेतन नहीं मिल रहा उसकी बात क्यों नहीं

    ReplyDelete
  2. स्कूल में व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर क्लास होती है अगर फीस टाइम से जमा नही होती है तो बच्चे को ग्रुप से निकल दिया जाता है फिर जब तक फीस नहीं जमा होती है ग्रुप में एड नही किया जाता है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश