सपा जनों की शोक संवेदना: नेताजी के समाजवाद को आगे बढ़ाना उनके प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि



जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव को गोलोक वासी होने पर सपाइयों किया शोक सभा नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त करनेवाले का तांता लगा रहा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया की मुलायम सिंह यादव का पार्टी कार्यालय पर 21अक्टूबर तक शोक संवेदना व्यक्त किया जायेगा 21 अक्टूबर को जिला पार्टी कार्यालय समेत गांव से लेकर जिले तक जगह जगह समाजवादी विचारधारा के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नेताजी को याद कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा उनके बतायें हुए रास्ते पर चलकर समाजवाद के विचारधारा को नेताजी की छाया को अखिलेश यादव में महसूस करते हुए उनके नेतृत्व में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। समाजवाद का संन्देश देश में लागू कराकर उनको सच्ची श्रधांजलि दी जायेगी। शोक व्यक्त करनें वाले मुख्य रूप से विधायक जगदीश नरायन राय,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राज बहादुर यादव, यंशवता यादव,श्याम बहादुर पाल  राहुल त्रिपाठी, हाजी सुल्तान, आशा राम,श्रवण जयसवाल,गप्पू मौर्य, शकील अहमद, निजामुद्दीन अंसारी,मेवा लाल गौतम,शाजिद अलीम,पप्पू मौर्य, चित्रलेखा सिंह, सोनी यादव विजय सिंह बागी, रामजतन यादव, अज्जू मौर्या, मंजूर असन रमेश साहनी,अरशद नजमी, रमाशंकर यादव, तौफीक ऋषि यादव, अनील यादव, सुभाष पाल,मुकेश यादव आदि

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली