त्योहार को देखते हुए 29 अक्टूबर को शहर के इन मार्गो पर नहीं चलेगे तीन चार पहिया वाहन, जानिए कहां होगी पार्किंग


जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाती है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है तथा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर 29 अक्टूबर 24 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो एवं  ई- रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही रूट डायवर्जन करके आवागमन को जारी रखा जायेगा। 
प्रतिबंधित रुट
1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन ।
2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले ।
3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ।
4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
6-सुतहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ।
7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ।
8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले। मार्ग पर वाहन नहीं चलने दिया जाएगा।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल
1- बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3- अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग जोन बनाया गया है।
नोटः-भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति वाहन चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब