साइबर सुरक्षा के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन



जौनपुर.। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के शिक्षक डॉ. राजन तिवारी द्वारा लिखित "साइबर सुरक्षा के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका" पुस्तक का विमोचन  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह द्वारा शुक्रवार को किया गया. कुलपति ने इस पुस्तक को विधि के साथ अन्य विषयों के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
डॉ. राजन तिवारी ने अपनी पुस्तक में साइबर कानून, साइबर स्पेस, इंटरनेट और कंप्यूटिंग के कानूनी पहलुओं को विस्तार से दर्शाया है. व्यापक दृष्टिकोण से यह पुस्तक साइबर कानून, साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल स्पेस में बौद्धिक संपदा, अनुबंध, अधिकार क्षेत्र, डेटा सुरक्षा कानून, गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे विभिन्न मुद्दों पर आधारित है.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, उप कुलसचिव  अमृतलाल एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत