ब्लाक का घूसखोर सहायक विकास अधिकारी चढ़ा विजिलेंस टीम के हाथ,पहुंच गया जेल


गाजीपुर के ब्लाक मुख्यालय पर उस समय अफरा - तफरी मच गई जब विजिलेंस की टीम यहां अचानक पहुंच गई। मरदह में पहुंची टीम ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल किशोर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि  वह जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम को पकड़े गए अधिकारी को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी कि अनियमितता और घूसखोरी में लिप्त है।
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत की पक्की सूचना के बाद घेराबंदी की गई और रंगे हाथ पकड़ा गया। आगे घूसखोरों की धर पकड़ का अभियान और जोर पकड़ने वाला है। विजिलेंस की टीम के राडार पर अभी भ्रष्टाचार में लिप्त कई अधिकारी हैं। अब उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सींखचों में कैद कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम