चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बटलर का बड़ा फैसला, बाहर होने के बाद छोड़ी कप्तानी


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान में बाहर होने के बाद उथल-पुथल मची थी. लेकिन इंग्लैंड टीम के बाहर होते ही बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड की जमकर आलोचना देखने को मिल रही थी. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड टीम को रिटर्न टिकट मिल गया. बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम को पहले ही मैच में हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन बदकिस्मती से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम को हार झेलनी पड़ी. लगातार दो हार के चलते इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई, जिसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला किया है.

जोस बटलर ने कहा, 'हाँ, मुझे लगता है कि नतीजे उस स्तर पर नहीं हैं जहाँ उन्हें होना चाहिए और मुझे सभी संभावनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. और जैसा कि मैंने कहा कि हमें एक टीम के रूप में वापस उस स्तर पर पहुँचने की ज़रूरत है जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट को सफ़ेद गेंद के फ़ॉर्मेट में होना चाहिए. और मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि क्या मैं समस्या का हिस्सा हूँ या मैं समाधान का हिस्सा हूँ?'

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!