नीरज के कृत्य से चन्द्रशेखर जी की आत्मा रो रही हो- राजीव

गाजीपुर। सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव राजीव राय ने नीरज शेखर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीरज शेखर जनता को बताये कि 2007 के पहले वह क्‍या करते थे। श्री राय ने कहा कि शेखर परिवार को मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का ऐहसानमंद होना चाहिए जिन्‍होने हासिए पर पड़े नीरज शेखर को कंधे पर बैठाकर लोकसभा भेज दिया। उन्‍होने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने चंद्रशेखर जी के सम्‍बंधों का निर्वाह किया और हर समय नीरज शेखर को राजनीति की बड़ी कुर्सी प्रदान की। जिससे कि चंद्रशेखर की आत्‍मा यह न कह सके कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्‍चों का मेरे मित्रो ने ख्‍याल नही किया। श्री राय ने कहा कि जबतक चंद्रशेखर जी जिंदा थे तकतक नीरज शेखर की कोई राजनीतिक औकात नही थी। चंद्रशेखर जी के मृत्‍यु के बाद वह बेसहारा व बेचारा हो गये थे। ऐसे में मुलायम सिंह के परिवार ने उनको सहयोग देकर राजनीति के उच्‍च शि‍खर पर पहुंचाया। उन्‍होने कहा कि चंद्रशेखर जी जीवन-पर्यत्‍न अपने आदर्शो से समझौता नही किया। आजीवन उन्‍ही लोगों से लड़ते रहे जिनसे आज नीरज शेखर ने हाथ मिला लिया है यह देखकर चंद्रशेखर जी की आत्‍मा भी रो रही होगी

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह