सपा ने जाना भदेठी कान्ड का सच, अब बेगुनाहो को बचाने के लिए लड़ेंगे सड़क से सदन तक



जौनपुर। मीडिया में काफी जोरदार चर्चा के बाद सपा जनो की नींद खुली और आज एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भदेठी दलित बस्ती के आगजनी कान्ड का सच जानने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने किया प्रतिनिधि मंडल ने घटना स्थल पर दोनों पक्षों से बात करने के पश्चात लालबहादुर यादव ने कहा की इह घटना मे जो हकीकत समझ मे आया और जो गांव के लोगों से जानकारी प्राप्त हुआ उसके अनुसार आगजनी में जो हुआ इसमे किसी तीसरे व्यक्ति का हाथ रहा और  वायरल विडियों मे साफ देखा जा सकता है गांव वालों ने बताया कि वे तीन लोग थे जो दोनों पक्षों को एक दुसरे के प्रति गलत सुचना दे कर भडकाने का काम किया वे भाजपा के सम्पर्क मे रहने वाले लोग हैं लेकिन अभी तक उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है एकतरफा  बेगुनाह लोगों को इस आगजनी मे फंसा दिये गये है लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ हर कदम खडी रहेगी उनको न्याय दिलाने के लिए हर कदम उनके साथ चलेंगी आरोप लगाया कि इस कान्ड में भाजपा के नेताओं ने खूब राजनीति की है लेकिन हम लोग सच्चाई का साथ देकर निर्दोषों को न्याय दिलायेंगे वहीं जब हमारा प्रतिनिधि मंडल जेल मे बन्द  लोगों से मिलने गया तो  शासन ने  हम लोगो को नहीं मिलने दिया।   
 विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस केश फंसाये गये बेगुनाह लोगों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे हमारी मांग है घटना के असली आरोपियों को  सजा मिले बेगुनाह लोगों न फंसाया जाये।  भाजपा के नेताओं ने इसे साम्प्रदायिक रुप बखूबी देने का प्रयास किया है अगर निर्दोष लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी सत्ता ने इस कांड मे इतनी तेजी दिखाई वहीं जौनपुर में लगातार हत्या हो रही है लेकिन एक भी मुल्जिम अब तक नहीं  पकड़ा गया । उसके प्रति कोई तेजी सरकार की नहीं नजर आ रही है ।
 प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, श्रद्धा यादव डॉ के पी यादव हिसामुद्दीन शाह , श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, पप्पू रघुवंशी, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव अलमाश सिद्दीकी , रुख्सार अहमद, अनवारुल हक, मनोज मौर्य,संन्दीप बिन्द, आसिफ, लाल मोहम्मद रायनी, रिजवान हैदर आदि शामिल रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम