जौनपुर: निकाय चुनाव के लिए एक बजे तक सम्पूर्ण मतदान प्रतिशत रहा 27.45 निकाय वार मतदान प्रतिशत जानने के लिए देखे सूची



जौनपुर। निकाय चुनाव के लिए जनपद की 03 नगर पालिकाओ और 09 नगर पंचायतो के लिए चल रहे मतदान के तहत दिन में एक बजे तक पूरे जनपद में सभी निकायों कुल 4 लाख 35 हजार 480 मतदाताओ के सापेक्ष 1 लाख 28 हजार 266 यानी 27.45 प्रतिशत मतदान किये जाने की खबर है। सभी निकायो में सबसे अधिक  नगर पालिका परिषद जौनपुर में मतदाता संख्या है यहां पर 2 लाख 29 हजार 407 मतो के सापेक्ष 59905 मतदाताओ ने एक बजे तक मतदान किया है जो 26.14 प्रतिशत होता है।
यहां बता दे कि सरकारी अभिलेख के मुताबिक नगर पालिका परिषद जौनपुर में 2.29,407 मतदाता है तो नगर पालिका शाहगंज में 24247 मतदाता है,मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका में  28,506 मतदाता है।नगर पंचायत की बात करें तो जफराबाद 9215, कचगांव 10779, गौराबादशाहपुर 23204, मछलीशहर  22700, मड़ियाहूँ  21927, रामपुर 16619, केराकत 12890,  बदलापुर 18176 कुल 4 लाख 35 हजार 480 मतदाता संख्या निकायों में शामिल है। 
हलांकि एक बजे तक कहीं से भी किसी तरह के उत्पात अथवा बूथ कैप्चरिंग की खबर नहीं आयी है। जिला प्रशासन के अधिकारी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से लगायत प्रेक्षक भ्रमण रत नजर आए। एक बात यहां यह भी है कि जिला प्रशासन की ओर से एक दिन पहले खास कर मुस्लिम समुदाय के लोंगो को लाल कार्ड दे कर अपनी मंशा का संकेत कर दिया था इसी लिए मुस्लिम समुदाय क्षेत्र के लोग मतदान करके चुप चाप घरों में कैद होने को मजबूर थे इस कारण और भी चहल पहल की स्थित नहीं नजर आयी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने