दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशो ने की दाल व्यापारी के साथ लूट : मौक से हुए फरार. जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस




थरवई / सोमावर को थाना क्षेत्र थरवई के तिल्हापुर उर्फ नहरपुर गांव के समीप सोमवार शाम करीब तीन के आस  पास हुई घटना। घटना घटित होते ही आस पास सनसनी सी फ़ैल गई तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दाल व्यापारियों के मुंशी पचासी हजार रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार दिवाकर गुप्ता जो थाना सोरांव अन्तर्गत निवासी कलंदरपुर एवं ओम प्रकाश यादव निवासी अहीबीपुर थाना सोरांव दोनों एक दाल व्यापारी के यहां मुंशी के तौर पर कार्यरत हैं। वे क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से बकाया वसूली कर मुट्ठीगंज शहर में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तिल्हापुर नाहरपुर गांव के समीप पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर जबरन रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। तभी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ करते हुए मामले की जाँच पड़ताल में जुटी रही।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम