**चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 14 यात्री **

जौनपुर। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चलते समय अचानक उसमें आग लग गई। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुई।

बस में उस वक्त कुल 14 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को किनारे रोक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी