चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया



प्रयागराज  फाफामऊ/थरवई मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गंगापार इकाई द्वारा क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों को डॉक्ट दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया जिसमें अवध चिकित्सालय के डॉक्टर एच.पी. तिवारी, विनीता हॉस्पिटल की डॉक्टर विनीता विश्वकर्मा, शक्ति मेडिकल सेंटर से डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, मीनाक्षी डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर जितेंद्र राय, न्यू लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर एस.वी. यादव, नवजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर के.के. पांडे, प्राची हॉस्पिटल के डॉ प्रशांत पटेल, डीआईजी मेडिकल विनय अग्रवाल, कास मेडिकेयर सेंटर से कपिल जायसवाल आदि शामिल रहे 
इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर न केवल शरीर के रोगों का इलाज करते हैं, बल्कि वे समाज को नई आशा और ऊर्जा भी देते हैं। आज जब दुनिया अनेक चुनौतियों से जूझ रही है, 
तब डॉक्टरों की भूमिका किसी रक्षक या देवदूत  से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों ने न केवल महामारी के समय जान की बाजी लगाई, बल्कि सामान्य दिनों में भी दिन-रात जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों  ने एक स्वर में कहा कि ऐसे चिकित्सकों का सम्मान करना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक कर्तव्य है। 
  

कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**