11 थानों के प्रभारी बदले, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आधा दर्जन पुलिस अधीक्षक बदले गये
जौनपुर। जन्माष्टमी बीतते ही एसपी ने 11 थाना प्रभारियों को बदल दिया। इस तबादले की आंधी में कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया गया तो भी शहर कोतवाल को पैदल कर दिया गया। उन्हें हटाए जाने की पीछे उनकी आयु 58 वर्ष पूरा होना माना जा रहा है। क्यों कि पुलिस विभाग का नियम है कि 58 वर्ष पूरा करने वाले दरोगाओं को थाने का प्रभारी नहीं बनाया जा सकता है।
पुलिस विभाग से आए प्रेस नोट के अनुसार जनपद की विधि व्यवस्था एवं अपराध / अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण बनाये रखने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ हुए विचार-विमर्श के उपरान्त निम्नलिखित निरीक्षक , उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर जनहित में तत्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाता है ।
प्रभारी निरीक्षक जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह को नगर कोतवाली की कमान सौंपा गया है।
प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ गजानन्द चौबे को
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर का थानेदार बनाय गया।
शेष कुमार शुक्ला थाना लाइन बाजार से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर बने। जय प्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा बने , सैय्यद हुसैन मुन्तजर प्रभारी यू०पी० 112 से प्रभारी निरीक्षक सिगरामऊ, उ0नि चंदन कुमार राय प्रभारी ए०ओ०जी० से थानाध्यक्ष खुटहन, उ०नि० त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष जलालपुर से थानाध्यक्ष केराकत, उ०नि० यजुवेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष सुजानगज से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर , उ०नि० से फूलचन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, थानाध्यक्ष सुजानगंज उ०नि० रमेश कुमार थानाध्यक्ष पवारां से थानाध्यक्ष जफराबाद, उ०नि० दिव्य प्रकाश सिंह प्रभारी एस०ओ०जी० से थानाध्यक्ष पवारा बनाए गए।
Comments
Post a Comment