निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’ अभियान : हरियाली संग सेवा और समर्पण का संदेश


जौनपुर, 17 अगस्त 2025।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘वननेस वन’ परियोजना का पांचवां चरण पूरे देश में 600 से अधिक स्थलों पर आयोजित किया गया। इसी क्रम में जौनपुर जिले के संत निरंकारी मिशन की 43 शाखाओं में भवन प्रांगणों में वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने दी।

संत निरंकारी मंडल के सचिव श्री जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि ‘वननेस वन’ केवल वृक्ष लगाने का अभियान नहीं, बल्कि यह मानवता, प्रकृति से जुड़ाव और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

वर्ष 2021 से प्रारंभ यह प्रयास अब लघु वनों का स्वरूप ले चुका है। इनमें प्रवासी पक्षियों की वापसी और जैव विविधता का विकास देखने को मिल रहा है। यह प्रमाणित करता है कि यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि प्रकृति के पुनर्जीवन का माध्यम भी बन चुकी है।

‘वननेस वन’ परियोजना पौधारोपण से आगे बढ़कर सेवा, समर्पण और प्रकृति प्रेम का जीवंत उदाहरण है। रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प इन्हें आने वाले समय में घने और स्वावलंबी वनों में बदलने की दिशा में ठोस कदम है।

सतगुरु की प्रेरणा से चल रहा यह अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि वृक्षारोपण केवल कार्य नहीं, बल्कि एक संस्कार है और सेवा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि साधना है। निरंकारी मिशन इस साधना को पूर्ण समर्पण के साथ निभा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी