योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि महासभा


जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के पूरब ताखा गाँव में शुक्रवार को विश्व हिन्दू महासंघ भारत के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि महासभा का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महासंघ के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 5 से 12 सितम्बर तक विभिन्न जनपदों में चल रही श्रद्धांजलि श्रृंखला का हिस्सा रहा। आयोजन का नेतृत्व महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आद्या सिंह ने किया।

महासभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण सिंह साधु, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष वाराणसी केशव कुमार सिंह, आज़मगढ़ जिलाध्यक्ष राणा सिंह, जौनपुर मात्रशक्ति जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, जिला प्रभारी मनीष सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

वक्ताओं ने महंत अवैद्यनाथ जी के जीवन, उनके धार्मिक-सामाजिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में निभाई गई भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा कि महंत जी ने सदैव धर्म, संस्कृति और समाज की एकता के लिए कार्य किया और उनकी प्रेरणा आज भी संगठन के लिए मार्गदर्शक है।

अंत में आयोजनकर्ता आद्या सिंह ने सभी आगंतुकों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महंत जी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव है। भावपूर्ण वातावरण में उपस्थित लोगों ने महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प