जौनपुर: खुटहन पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त को दबोचा


जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार को काजीशाहपुर तिराहा स्थित शंकर जी मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान टोनी लाल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल नफीस अहमद, कांस्टेबल विजय शंकर, ओमकार यादव और राहुल यादव शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प