प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर में किया गया वृक्षारोपण


थरवई  पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को विकास खंड बहरिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेनू साहू ने कहा कि प्रकृति को बचाने का सबसे उत्तम तरीका वृक्षारोपण है। वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि पौधे न केवल फल और छाया देते हैं बल्कि प्रदूषण रोकने तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होते हैं।उन्होंने  लोगों को जागरुक करते हुए प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देना है तो वृक्ष लगाना ही होगा।इस अवसर पर शिक्षिका इंदु कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, बड़े लाल, सरिता सोनकर, उर्मिला सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया

   कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरे )

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प