भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने थरवई में पत्रकारों को किया सम्मानित
थरवई। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा थरवई क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. बालकृष्ण पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की सशक्त नींव है। पत्रकारों को बिना किसी दबाव और भय के सच को सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे पत्रकार ही समाज की वास्तविक समस्याओं को उजागर कर बदलाव की राह दिखाते हैं।
राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाने के लिए साहस और निष्पक्ष दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। उन्होंने क्षेत्रीय पत्रकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करना ही सच्ची सेवा है।सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से बी. डी. शुक्ला, सज्जन द्विवेदी, राजन तिवारी, रामू भैया पांडे, आर. डी. वर्मा, रामकुमार प्रजापति, अमित मिश्रा, उमेश तिवारी, प्रद्युम्न मिश्रा, अरुण शर्मा, के. के. यादव, इथलेस तिवारी, बृजेश आनंद, कमलेश कुमार, कृष्ण मोहन मौर्य, सुशील मोदनवाल, कमल राज साहू, वीरेंद्र कुमार बिंदु गुप्ता, श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
सम्मान समारोह में पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और निष्पक्ष पत्रकारिता को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment