कोचिंग से घर जा रही छात्रा को बाइक सवार ने मारा टक्कर छात्रा घायल



थरवई क्षेत्र के जैतवारडीह गांव के सामने शुक्रवार शाम को सात बजे छात्रा वैष्णवी सिंह 11 वर्ष कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार ने छात्रा के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को परिवार के लोग इलाज के लिए फाफामऊ के निजी अस्पताल ले गए। छात्रा वैष्णवी सिंह अपने ननिहाल दुआरी इस्माइलगंज में मामा अंकुश सिंह के यहा रहकर पढ़ाई करती है। छात्रा की साइकिल मे टक्कर मारने वाले बाइक सवार दीपक यादव 40 वर्ष संजय यादव 45 वर्ष निवासी कोरसर थरवई भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को भी इलाज के लिए फाफामऊ अस्पताल ले गए।


 कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी