जौनपुर :मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में महिलाओं/ बालिकाओं/छात्र/छात्राओं को किया जा रहा है जागरुक


जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में महिलाओं/ बालिकाओं/छात्र/छात्राओं को किया जा रहा है जागरुक l उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना सुजानगंज की एण्टी रोमियो टीम द्वारा एम वी गर्ल्स स्कूल बेलवार व थाना मुंगराबादशाहपुर की मिशन शक्ति की पुलिस टीम द्वारा आईडियल कॉन्वेन्ट स्कूल, थाना पवारा की पुलिस टीम द्वारा एस वी एस पब्लिक स्कूल , थाना बरसठी की मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा कटवार बाजार, थाना सिकरारा की पुलिस टीम द्वारा गुलजारगंज बाजार, थाना सरपतहां की मिशन शक्ति की टीम द्वारा तिलक स्मारक इण्टर कालेज ईशापुर, थाना चंदवक की मिशन शक्ति टीम द्वारा कर्रा कालेज, थाना जलालपुर की एण्टीरोमियों टीम द्वारा एस के पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, थाना नेवढ़िया की एण्टीरोमियों टीम द्वारा अवध इण्टरनेशनल अकादमी सीतमसराय, थाना खेतासराय की एण्टीरोमियों टीम द्वारा यशोदा उच्चतर मा0 विद्यालय शाहपुर, थाना सराय़ख्वाजा की मिशन शक्ति टीम द्वारा सूर्यबली यादव डिग्री कालेज देवकली व थाना जफराबाद की एण्टीरोमियों टीम द्वारा हरिओम इण्टर कालेज किर्तापुर में महिलाओं, बालिकाओं व छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार