हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती वा निकलेगा शोभा यात्रा,
फाफामऊ( प्रयागराज)। फाफामऊ में विश्व हिंदू परिषद श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखंड की तरफ से हनुमान जयंती शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ दिन रविवार सुबह 10 बजे फाफामऊ बसा वीर बाबा हनुमान मंदिर से निकाला जाएगा जिसमें सभी भक्तगण और वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहेंगे मंत्री महानगर एडवोकेट योगेश तिवारी समस्ता प्रमुख राजकुमार भारतीया, विपिन बिहारी अग्रवाल, ओमप्रकाश तिवारी देवराज गिरी त्रिवेणी शर्मा मंडल संरक्षक गौरव अग्रवाल अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा महामंत्री सुरेश केसरवानी संगठन मंत्री अमन राज युवी मीडिया प्रभारी सुशील मोदनवाल आदि फाफामऊ के समस्त भक्तगण उपस्थित रहेंगे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरे )
Comments
Post a Comment