मिशन शक्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन की पुस्तकालयाध्यक्ष बनीं कृतिका सिंह



प्रयागराज / केंद्रीय राज्य पुस्तकालय, उ.प्र. प्रयागराज में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर युवा एवं समर्पित पाठक कृतिका सिंह को एक दिन के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। कृतिका सिंह का पदभार ग्रहण करने पर पुस्तकालयाध्यक्ष राम बाबू शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनायें दिए। इसके उपरांत सविता सिंह, रुशी श्रीवास्तव, रेखा सिंह एवं सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। उत्सव के इस मधुर क्षण को और अधिक स्मरणीय बनाने हेतु कविता विश्वकर्मा ने उपस्थित अतिथियों एवं पाठकों को मिठाई वितरित की, जिससे पूरे कार्यक्रम में सौहार्द्र और आनंद का वातावरण व्याप्त हो गया। एक दिन की पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में, कृतिका सिंह ने पुस्तकालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, पुस्तकों एवं सूचना संसाधनों की व्यवस्था का अवलोकन किया तथा पाठकों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव सुने। उन्होंने पुस्तकालय संचालन एवं सूचना सेवाओं के आधुनिक तरीकों को समझने का प्रयास किया, जिससे पुस्तकालय और पाठक समुदाय के बीच संवाद एवं सहभागिता को और सुदृढ़ किया जा सके। यह पहल “मिशन शक्ति” के उद्देश्यों के अनुरूप युवाओं को संस्थागत अनुभव प्रदान करने, पुस्तकालयों के महत्व को उजागर करने और पाठकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार