तूफान " निसर्ग " का पूर्वांचल पर भी पड़ेगा असर,आसमान में बादलों का डेरा, तेज हवाओं संग वर्षा के आसार


       
जौनपुर ।  मुम्बई ,गुजरात से कल टकराने वाले खतरनाक तूफान "निसर्ग" का असर पूर्वान्चल के कई इलाकों पर भी पड़ेगा। आज से कल तक  यानी  4 व 5 जून को तेज हवा के झोंके संग कहीं तेज तो कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडेय ने इस आशय की जानकारी शोसल  मीडिया पर वायरल की है । उन्होंने बताया कि अरब सागर से  दक्षिण पश्चिम हवाएं तेजी से आ रही हैं।  मुंबई व गुजरात के तटों से कल निसर्ग तूफान टकराने वाला भी  है। वहां के समुद्री इलाकों में तेज हवाएं आने से वहां का मौसम भी सुहाना जरूर लग रहा लेकिन कल तक यह आफत भी बन सकता है। वहां 100 किलोमीटर से भी ऊपर की रफ्तार से तूफान संग हवाएं चलने का अनुमान है। इसका असर एक दिन बाद पूर्वान्चल समेत कई इलाकों में पड़ना तय है। काशी व आसपास के इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। आज सुबह अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा तो  कल अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। आगे भी तापमान का क्रम लगभग वही रहेगा। अगले 10 दिनों के मौसम की बावत अनुमान लगाया गया है कि ,आगामी शनिवार तक फ़िलहाल मौसम का रुख ऐसा ही रहने वाला है। आज वातावरण में 65 फीसदी नमी होने के कारण फ़िलहाल 20 फीसदी ही वर्षा की संभावना है ,अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल यूँ ही बने रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार से सूरज की किरणें फिर से तीव्र होने पर एकबार फिर भीषण गर्मी लोगों  सताना शुरू कर देगी।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश