बीएड प्रवेश परीक्षा अब अगस्त के प्रथम सप्ताह में जानें शासन ने क्या तिथा तय किया,कैसे होगी परीक्षा

 
उत्तर प्रदेश में बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021अब 6 अगस्त को होगी। शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 को 19 मई से टाला जा रहा है। कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को लेकर प्रवेश परीक्षा को टाला जा रहा था। पहले प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई को तय की गई थी। कोरोना की स्थिति को कम होता देख अब यूपी बीएड (UP BEd ) प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त 2021 को आ जायेगा। 
 बता दें शासनादेश के तहत यूपी बीएड (UP BEd ) की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय  द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। शासनादेश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय  की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी गई है। इसके साथ परीक्षा को लेकर जून में जो शर्ते लागू की गई है वह पूर्व की तरह रहेगी। यूपी बीएड (UP BEd ) की प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को शुरू होगी। इस परीक्षा को दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम 27 अगस्त से शुरू होंगे। ऑनलाइन काउंसलिंग पहली सितम्बर शुरू होगी। इसका शैक्षणिक सत्र 6 सितम्बर को शुरू होगा। कोरोना महामारी के दौरान कई प्रवेश परीक्षाओं को रद्द किया गया था। अब जैसे - जैसे कोरोना कम होता नजर आ रहा है वैसे - वैसे प्रवेश परीक्षाएं भी पहले की तरह शुरू हो रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?